महोदय,
आप अवगत ही हैं कि दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को भारतरत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का 68वां परिनिर्वाण दिवस है। यह दिवस उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। अमृतकाल के इस दौर में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल कर विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर हो इसके लिए बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
2- गत वर्ष की भांति डॉ० भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में निम्नांकित कार्यक्रम/गतिविधियों का आयोजन किया जायः- (1) जनपद में अवस्थित समस्त माध्यमिक विद्यालयों में बाबा साहब को स्मरण करते हुए उनको
श्रद्धांजलि दिये जाने हेतु पुष्पांजलि सभा का आयोजन कर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया जाय। (2) दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालने हेतु शिक्षकों व विद्यार्थियों की गोष्ठी के साथ ही विद्यार्थियों के मध्य भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय,
ताकि बाबा साहब के विचारों एवं दर्शन से अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही की आख्या, फोटोग्राफ्स सहित निदेशालय के ई-मेल (purachatra2023@gmail.com) पर प्रेषित कराते हुए निर्धारित लिंक (https://docs.google.com/spreadsheets/d/1JjdJhlXuRGbFDX47F5PG9m5ZosD3w3Llv 2tp6Mxrr_g/edit?usp=sharing) में दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 05:00 बजे तक फीड कराना सुनिश्चित करें।
