छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार दोपहर 12वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रिंसिपल ने छात्र को स्कूल में देर से आने पर डांटा था। आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया, किशोर ने धमोरा सरकारी हाई स्कूल के शौचालय के पास देसी पिस्तौल से प्रिंसिपल एसके सक्सेना (55) के सिर में गोली मारी।
पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना के बाद किशोर (17) प्रिंसिपल की स्कूटी से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही घंटों में यूपी के साथ लगे जिले की सीमा से पकड़ लिया गया।
आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने बताया, सक्सेना पिछले पांच साल से स्कूल में प्रधानाचार्य थे।