वाशिंगटन। अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीरें लगाकर पैंट, चप्पल और स्विम सूट बेचने पर बवाल मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय (हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन) ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस पर कंपनी ने खेद जताते हुए उत्पादों को ऑनलाइन बिक्री से हटा लिया है।

- दूध में मिलावट पर तीन साल की सजा
- सरकार से छिपाई थी जानकारी, जांच में मिले शिक्षिका के तीन बच्चे, नौकरी से हुईं बर्खास्त
- फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा चैटजीपीटी
- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल स्थानांतरण अपडेट
- टीजीटी 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती
लेकिन ऐसे उत्पादों को लेकर कंपनी की फजीहत हुई। वॉलमार्ट ने माना-यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला : वॉलमार्ट ने
भी माना कि यह वाकई धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। वॉलमार्ट ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता