वाशिंगटन। अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीरें लगाकर पैंट, चप्पल और स्विम सूट बेचने पर बवाल मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय (हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन) ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस पर कंपनी ने खेद जताते हुए उत्पादों को ऑनलाइन बिक्री से हटा लिया है।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
लेकिन ऐसे उत्पादों को लेकर कंपनी की फजीहत हुई। वॉलमार्ट ने माना-यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला : वॉलमार्ट ने
भी माना कि यह वाकई धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। वॉलमार्ट ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता