फतेहपुर, । बरेली में बदायूं रोड पर गूगल मैप की गलती से तीन लोगों की रामगंगा नदी मे गाड़ी गिरने से मौत के बाद कई जिलों में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कड़े इंतजाम किए।
फतेहपुर प्रशासन ने भी यहां अधूरे पड़े किशनपुर-दांदो यमुना पुल के निर्माणाधीन सहायक तुर्की नाला पुल से पहले बीते शनिवार को दीवार खड़ी कर दी, लेकिन महज 24 घंटे बाद ही कवायद तब घराशायी हो गई जब चित्रकूट से कामतानाथ के दर्शन करके लौट रहे परिवार के छह लोग जीपीएस में कम दूरी दिखाए जाने के चलते दीवार से टकरा गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सभी बाल-बाल बच गए। राम बिहारी ने बताया कि वह चित्रकूट से कामतानाथ दर्शन करके परिवार के छह लोगों के साथ कार से लौट रहे थे। रविवार शाम अंधेरा होते-होते गूगल मैप में यही रास्ता शार्ट कट दिखाने लगा। जैसे ही तुर्की नाला पुल पर पहुंचे तभी अचानक दीवार सामने आ गई और कार टकरा गई।
दीवार बनने के 24 घंटे में हादसा
बता दें कि किशनपुर-दांदो यमुना पुल के सहायक तुर्की नाला पर भी पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन बाढ़ से सड़क समेत एप्रोच धंसने के बाद से इस पर पीडब्ल्यूडी निर्माण कार्य करा रहा था, लेकिन गूगल मैप इसे अभी भी दुरुस्त बता रहा है। बीते दिनों आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के ‘जानलेवा आधे अधूरे पुल’ अभियान का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने पुल से पहले एक दीवार खड़ी कराई, लेकिन 24 घंटे बाद ही रविवार देर शाम यह हादसा हो गया।
पुल के दोनों ओर सुरक्षा की दृष्टि से दीवार खड़ी करवाई गई थी। एक वैकल्पिक रास्ता भी बनाया गया है, जल्द ही संकेतक व ब्रेकर भी बनवाए जाएंगे। फिलहाल क्षतिग्रस्त दीवार फिर से बनवाई जाएगी। -अजय पाल, जेई प्रांतीय खंड