Primary ka master: बच्चा मोबाइल ज्यादा चलाता है, बात भी नहीं सुनता…क्या करें
मेरठ। बच्चा मोबाइल ज्यादा चलाता है, बात भी नहीं सुनता क्या करें…। ऐसे कई तरह के सवाल बृहस्पतिवार को सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान में आयोजित किए गए अभिभावक शिक्षक संवाद में पूछे गए।
संकाय अध्यक्ष प्रो. वैभव गोयल भारतीय के दिशा निर्देशन में संवाद किया गया। प्रो. रीना बिश्नोई और डॉ. सारिका त्यागी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य माता-पिता को उनके बच्चे की शैक्षणिक प्रगति और व्यवहार के बारे में अवगत कराना था। प्रो. वैभव गोयल ने कहा कि एक बच्चा अलग-अलग वातावरण में अलग-अलग तरीके से व्यवहार करता है, जो कई कारणों पर आधारित होता है, जैसे कि वे किस तरह के लोगो से घिरे हैं, वहां का माहौल कैसा है…आदि।
कुछ अभिभावकों ने चिंता जताई कि बच्चों में पाठ्य पुस्तकों की रुचि कम हो रही है। इसके जवाब में संकाय अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक अपने विषय की पाठ्य पुस्तकों के बारे में सत्र के प्रारंभ में बताते हैं। अभिभावक भी शिक्षकों से नियमित रूप से संपर्क में रहकर बच्चे के व्यवहार में बदलाव के बारे में बताते रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको महत्वपूर्ण नोट्स बनाने चाहिए। विद्यार्थियों को अपनी लेखन क्षमता को बढ़ाना होगा। उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी जरूरी है।
इस दौरान कहा गया कि बच्चों को पाठ्य पुस्तकें पढ़ने सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना होगा। बैठक में विभिन्न विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ ही डॉ. प्रेम चंद्र, डॉ. अनुराधा अस्थाना, आफरीन अल्मास, अरशद आलम, शालिनी गोयल, हर्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।