कर्मी के निधन के बाद जारी हुई पेंशन की रिकवरी होगी
लखनऊ, । जिन परिवारों ने रिटायर कर्मी के निधन के बावजदू उनकी पेंशन बंद नहीं करायी और उनके खाते में आने वाली धनराशि निकाल ली उन्हें आरसी जारी की जाएगी। बैंकों से पैसा वापस लेने के लिए दोबारा पत्र लिखा जाएगा। राजधानी के सात सौ से ज्यादा मृतक कर्मचारियों के खातों में पेंशन चली गयी थी। इनमें से तमाम परिवारों ने पैसा निकाल लिया। रिटायर कर्मी के निधन की सूचना कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी को नहीं दी। जिससे उनकी पेंशन नहीं रुकी। मरने के बाद भी जाती रही।
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग
- DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को नए साल का मिल सकता है तोहफा ! इतने प्रतिशत DA बढ़ाने की तैयारी
- Primary ka master: वैरिएशन न देने पर बीईओ का वेतन रोका
723 रिटायर कर्मचारियों के मृतक होने के बावजूद उनके खाते में पेंशन जा रही थी। इनके परिजनों ने कसूचना कलेक्ट्रेट ट्रेजरी को नहीं दी। जिससे पेंशन जाती रही। जीवित होने के सत्यापन के बाद इसका खुलासा हुआ। हिन्दुस्तान ने पिछले सप्ताह इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। कलेक्ट्रेट की चीफ ट्रेजरी अफसर साधना कोरी ने इसे संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक कर्मचारियों के खातों में पड़ी रकम को वापस लेने के लिए दोबारा बैंकों को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।