मुरादाबाद
ठाकुरद्वारा के परिषदीय स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला शिक्षिका क्लास के दाैरान बच्चों से कंधे दबवाते हुए धूप का आनंद ले रही हैं। कुछ बच्चे जमीन पर बैठकर किताबें पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।सूचना के बाद प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
सूचना के बाद प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। काशीपुर चुंगी स्थित परिषदीय विद्यालय का यह मामला है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि खुले में क्लास चल रही है। बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।इस बीच, महिला शिक्षिका कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और बच्चों से अपने कंधे दबवा रही हैं। किसी ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि शिक्षिका की नजर न तो बच्चों की किताबों पर है और न ही पढ़ाई पर।
https://twitter.com/Anuj41084/status/1865303102372425811?t=si-ZepMtOMx9jLW9YsZvOA&s=19
बच्चों से सेवा कराते हुए शिक्षिका खुद पूरी तरह निश्चिंत नजर आ रही हैं। शिक्षिका की मेज पर एक किताब खुली पड़ी है, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। इसके आधार पर दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वीडियो को गंभीरता से जांचा जा रहा है। रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।