प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 व 17 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बृहस्पतिवार को अधिकृत रूप से परीक्षा तिथि घोषित कर दी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र सिंह के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया है। पीसीएस परीक्षा के एक केंद्र का पत्ता संशोधित: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित केंद्रों में से देवरिया जिले में स्थित एक परीक्षा केंद्र का पता संशोधित किया है।
आयोग ने पहले परीक्षा केंद्र का नाम राजकीय पीजी कॉलेज, पता
इंदुपूर, गौरी बाजार, देवरिया जारी किया था, जो अब संशोधित होकर राजकीय डिग्री कॉलेज, पता-इंदुपुर, गौरी बाजार, दवेरिया कर दिया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के संबंध में उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से नोटिस जारी👇