प्रयागराज। इस हफ्ते सर्दी और सितम ढाने वाली है। सुबह और शाम वाली सर्दी इस हफ्ते से दिन में भी लोगों को सताएगी। मौसम विभाग ने सोमवार को कोहरे के अलर्ट भी जारी किया है।
विभाग के मुताबिक देर रात से सुबह सात बजे तक कोहरा पड़ने की संभावना है। वहीं, रविवार को दिन में निकली धूप ने राहत दी, लेकिन शाम होते-होते लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा।
दिन का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.3 डिग्री रहा। मौसम के जानकारों का कहना है कि कोहरे की वजह अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
पिछले हफ्ते मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। इस वजह से अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतमतापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, दिसंबर के पहले दिन ही
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते कोहरे की संभावना व्यक्त की है।