संतकबीरनगर। शहर के बरदहिया बाजार में खरीदारी करने आए शिक्षक और परिजन के साथ दुकान पर काम करने वाले युवकों ने मारपीट की। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
घनश्याम सिंह निवासी बलही विश्वनाथपुर ने बताया कि एक दिसंबर को वह परिवार के साथ बरदहिया बाजार में आकर खरीदारी कर रहे थे। दुर्गा मंदिर के आगे रामलीला मैदान में जाने वाले गेट के सामने हैदर अली के दुकान में काम करने वाले चार से पांच लोग अनायास बेटे आदर्श सिंह के साथ हाथापाई करने लगे। बीच-बचाव किए तो उन्हें भी पीटने लगे। बचाव में आई पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट की घटना में सभी को चोटे आईं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।