प्रयागराज। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन बुधवार को होगा। इसके तहत कक्षा तीन, छह व नौ के विद्यार्थियों के अधिगम स्तर का सर्वेक्षण किया जाएगा। प्रयागराज के 135 विद्यालयों में 158 कक्षाओं में यह सर्वे होगा। सर्वेक्षण के क्रियान्वयन के लिए प्राचार्य डायट राजेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई।
राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए फील्ड इन्वेस्टिगेटर की नियुक्ति की गई है। सीबीएसई से भी एक जिला स्तरीय समन्वयक नामित किया गया है जो इन 135 विद्यालयों में ऑब्जर्वर की नियुक्ति करेंगे। सर्वेक्षण परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालय, समाज कल्याण से मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा सीबीएसई तथा आईसीएसई के विद्यालयों में कराया जाएगा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।