जैसा कि आप अवगत ही हैं कि 8 दिसम्बर, 2024 से पल्स पोलियो अभियान प्रारम्भ हो रहा है। इस अभियान के सफल क्रियान्यवन हेतु आवश्यक है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निम्न गतिविधियों के माध्यम से इसमें सक्रिय योगदान करें।
बेसिक शिक्षा विभाग-
पल्स पोलियो बूथ दिवस 08 दिसम्बर, 2024 के दिन समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक खुले स्खे जायें।
प्रातः रैली निकाली जाए एवं बुलावा टोली के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर
बुलावाकर पोलियो खुराक पिलवाई जायें। समेकित बाल विकास सेवा विभाग (आई.सी.डी.एस.)-
केन्द्र अंतर्गत पंजीकृत 3-5 वर्ष के समस्त बच्चों को आंगनबाड़ी सहायिका केमाध्यम से बूथ पर दवा पिलाना सुनिश्चित किया जाए।
तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलवाने हेतु उनकी माताओं को प्रेरित किया जायें। पंचायत राज/विकास विभाग-
खण्ड विकास अधिकारी दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 तक ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक कराना सुनिश्चित करें।
प्रधान बूथ का उद्घाटन करें।
मंदिर/मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा
पिलाने के सन्दर्भ में निरंतर संन्देश प्रसारित कराना सुनिश्चित करें।
बच्चों को पोलियो दवा पिलवाने से इन्कार करने सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका/नगर पंचायत- वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के
वार्ड मेम्बर बूथ का उद्घान करें।
मंदिर/ मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने के सन्दर्भ में निरंतर संन्देश प्रसारित कराना सुनिश्चित करें।
बच्चों को पोलियो दवा पिलवाने से इन्कार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-
पल्स पोलियो बूथ दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 के दिन समस्त मदरसे प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक खुले रखे जायें।
मदरसों से प्रातः रैली निकाली जायें एवं बुलावा टोली के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलावाकर पोलियो खुराक पिलवाई जायें।
आपूर्ति विभाग- कोटेदार बच्चों को पोलिया दवा पिलवाने से इन्कार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करें।
राजस्व विभाग-
उपजिलाधिकारी दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 तक तहसील टास्क फोर्स की बैठक कर पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करें।
लेखपाल बच्चों को पोलिया दवा पिलवाने से इन्कार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग –
पल्स पोलियो अभियान मेंलगी टीम व सीनीय आशाएं पहले से ही बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक एवं शिक्षामित्र / प्रधान/वार्ड मेंबर, मंदिर/मस्जिद में अनाउंसमेंट के लिए उत्तरदायी व्यक्ति/धर्मगुरू एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री से संपर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुए उक्त गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
पल्स पोलियो अभियान में लगे सुपरवाइजर, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज, स्थानीय शहरी निकाय,
आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग एवं आई.सी.डी.एस विभाग से अपेक्षित गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु पोलियो टीम एवं स्थानीय आशा का फॉलोअप सुनिश्चित करेंगे और साथ ही साथ जहाँ समस्या हो वहाँ स्वयं संबंधित विभाग के ग्राम/मोहल्ला स्तरीय कर्मचारियों के साथ समन्यव कर उक्त गतिविधियों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
बच्चों के बीमार होने के कारण दवा पिलाने से इन्कार करने वाले परिवारों पर चिकित्साधिकारियों का भ्रमण सुनिश्चित किया जायें। भ्रमण करने वाले चिकित्साधिकारी एप्रन पहने हों व बच्चों के स्वास्थ्य की जॉच हेतु आवश्यक उपकरण एवं उपचार हेतु आवश्यक दवायें अवश्य उपलब्ध होनी चाहिए।
उपरोक्त गतिविधियों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जायें