अमरोहा। संविलियन विद्यालय श्योनाली के निरीक्षण में बीएसए को कई अनियमितताएं मिलीं। निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील के तहत उपस्थित 88 बच्चों को वितरित करने के लिए सिर्फ डेढ़ लीटर दूध ही था, जबकि नियमानुसार इतने बच्चों के लिए 13.200 लीटर दूध होना चाहिए था।
स्कूल में अनियमितताएं मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। दूध की मात्रा कम मिलने पर प्रधान का स्पष्टीकरण तलब करने के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है।
- टाइम एंड मोशन के तहत परिषदीय विद्यालयों का समय RTE 2009 के मानक के अनुसार किए जाने का प्रत्यावेदन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुनः प्रेषित
- 50 शिक्षकों के मोबाइल नंबर किए पोर्ट, खाते से लाखों उड़ाए : विभाग का कर्मी बनकर एप पर उपस्थिति दर्ज कराने की दी जानकारी
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के विवरण अपडेट, स्थानांतरण समय सारिणी जारी नहीं
- UP BOARD: इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में
- रिश्वत लेते हुए शिक्षक गिरफ्तार, बीआरसी पर एरियर का भुगतान करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने का आरोप
बृहस्पतिवार को बीएसए डॉ. मोनिका ने ब्लॉक जोया की ग्राम पंचायत श्योनाली के संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 151 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष केवल 88 ही उपस्थित मिले जिनको केवल 1.700 लीटर दूध ही वितरित किया जा रहा था, जबकि प्रति बच्चा 150 एमएल दूध दिए जाने का नियम है। इसके अनुसार उपस्थित 88 बच्चों के लिए 13.200 लीटर दूध होना चाहिए था। विद्यालय में मिड-डे मील का पुराना मेन्यू अंकित किया गया था। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं का गृह कार्य भी अध्यापकों द्वारा चेक नहीं किया गया था। समय सारिणी भी
विद्यालय में नहीं पाई गई। साथ ही
साफ-सफाई व रंगाई-पुताई की स्थिति भी ठीक नहीं मिली। मिड-डे मील की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की जाती है। मानक के अनुसार दूध उपलब्ध न कराने पर बीएसए ने प्रधान का स्पष्टीकरण तलब करने को डीपीआरओ को पत्र लिखा है। विद्यालय में अनियमितताएं मिलने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।