अमरोहा। संविलियन विद्यालय श्योनाली के निरीक्षण में बीएसए को कई अनियमितताएं मिलीं। निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील के तहत उपस्थित 88 बच्चों को वितरित करने के लिए सिर्फ डेढ़ लीटर दूध ही था, जबकि नियमानुसार इतने बच्चों के लिए 13.200 लीटर दूध होना चाहिए था।
स्कूल में अनियमितताएं मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। दूध की मात्रा कम मिलने पर प्रधान का स्पष्टीकरण तलब करने के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है।

- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
बृहस्पतिवार को बीएसए डॉ. मोनिका ने ब्लॉक जोया की ग्राम पंचायत श्योनाली के संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 151 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष केवल 88 ही उपस्थित मिले जिनको केवल 1.700 लीटर दूध ही वितरित किया जा रहा था, जबकि प्रति बच्चा 150 एमएल दूध दिए जाने का नियम है। इसके अनुसार उपस्थित 88 बच्चों के लिए 13.200 लीटर दूध होना चाहिए था। विद्यालय में मिड-डे मील का पुराना मेन्यू अंकित किया गया था। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं का गृह कार्य भी अध्यापकों द्वारा चेक नहीं किया गया था। समय सारिणी भी
विद्यालय में नहीं पाई गई। साथ ही
साफ-सफाई व रंगाई-पुताई की स्थिति भी ठीक नहीं मिली। मिड-डे मील की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की जाती है। मानक के अनुसार दूध उपलब्ध न कराने पर बीएसए ने प्रधान का स्पष्टीकरण तलब करने को डीपीआरओ को पत्र लिखा है। विद्यालय में अनियमितताएं मिलने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।