अमेठी सिटी। जिले में संचालित 197 कंपोजिट, 199 जूनियर हाईस्कूल व 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बच्चे अब फरटिदार अंग्रेजी बोल सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने 10-10 मिनट के बीडियो तैयार किए हैं। वीडियो के जरिए कक्षा छह से आठ तक के बच्चों में अंग्रेजी बोलने की दक्षता व कौशल का विकास किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में लगा है।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अब 15 और 16 फरवरी को प्रस्तावित
- डीएलएड गणित की दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त, 17 को दोबारा होगी
- परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा 23 से 28 के बीच, कक्षा 7-8 में विज्ञान विषय शामिल नहीं
- यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर छह माह के लिए हड़ताल पर रोक
- 75 जनपदों में 1,331 केंद्रों पर होगी पीसीएस-प्री, प्रवेश पत्र जारी, नकल पर आजीवन कारावास संभव
तैयारियों में लगा बेसिक शिक्षा विभाग
इंटरनेट के दौर में सरकारी स्कूलों के बच्चे पिछड़ न जाएं, इसके लिए स्कूल स्तर पर ही अंग्रेजी बोलने व समझने (स्पीकिंग और अंडर स्टेंडिंग इंग्लिश) की योजना पर काम शुरू किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाने के लिए वीडियो तैयार कराए हैं। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान ने 30 वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिए हैं। इसमें कक्षा छह से आठ तक पंजीकृत छात्र छात्राओं को सामान्य जीवन में उपयोग होने वाली अंग्रेजी भाषा से जुड़े तथ्य शामिल किए
गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी में बात करने से बच्चों को इस विषय का किताबी ज्ञान हासिल करने में भी आसानी होगी। बच्चे अंग्रेजी में बात कर सकें, इसके लिए यह पहल की गई है। इसकी निगरानी का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।
प्रधानाध्यापकों को भेजे गए लिंक
लर्निंग स्पीक इंग्लिश सर्च करने पर इससे संबंधित सारे वीडियो मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी इसका लिंक भेजा है। जिन विद्यालयों में स्मार्ट टीवी हैं, वहां बच्चे रोज 10 मिनट वीडियो देखकर अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करेंगे। जहां स्मार्ट टीवी नहीं हैं, वहां टेबलेट या मोबाइल फोन का प्रयोग किया जाएगा। अंग्रेजी बोलते समय बच्चों के उच्चारण में सुधार लाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। प्रत्येक वीडियो को प्रतिदिन दो बार दिखाना अनिवार्य होगा।