अमेठी सिटी। जिले में संचालित 197 कंपोजिट, 199 जूनियर हाईस्कूल व 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बच्चे अब फरटिदार अंग्रेजी बोल सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने 10-10 मिनट के बीडियो तैयार किए हैं। वीडियो के जरिए कक्षा छह से आठ तक के बच्चों में अंग्रेजी बोलने की दक्षता व कौशल का विकास किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में लगा है।
- रिश्वत लेते हुए शिक्षक गिरफ्तार, बीआरसी पर एरियर का भुगतान करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने का आरोप
- पत्नी को पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग रह रही
- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों की अवकाश विसंगति दूर करने की मांग, सचिव को भेजा पत्र
- यूपी के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट: ओले भी गिर सकते हैं
- यूपी बोर्ड : अपार आईडी से केंद्र में परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश
तैयारियों में लगा बेसिक शिक्षा विभाग
इंटरनेट के दौर में सरकारी स्कूलों के बच्चे पिछड़ न जाएं, इसके लिए स्कूल स्तर पर ही अंग्रेजी बोलने व समझने (स्पीकिंग और अंडर स्टेंडिंग इंग्लिश) की योजना पर काम शुरू किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाने के लिए वीडियो तैयार कराए हैं। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान ने 30 वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिए हैं। इसमें कक्षा छह से आठ तक पंजीकृत छात्र छात्राओं को सामान्य जीवन में उपयोग होने वाली अंग्रेजी भाषा से जुड़े तथ्य शामिल किए
गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी में बात करने से बच्चों को इस विषय का किताबी ज्ञान हासिल करने में भी आसानी होगी। बच्चे अंग्रेजी में बात कर सकें, इसके लिए यह पहल की गई है। इसकी निगरानी का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।
प्रधानाध्यापकों को भेजे गए लिंक
लर्निंग स्पीक इंग्लिश सर्च करने पर इससे संबंधित सारे वीडियो मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी इसका लिंक भेजा है। जिन विद्यालयों में स्मार्ट टीवी हैं, वहां बच्चे रोज 10 मिनट वीडियो देखकर अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करेंगे। जहां स्मार्ट टीवी नहीं हैं, वहां टेबलेट या मोबाइल फोन का प्रयोग किया जाएगा। अंग्रेजी बोलते समय बच्चों के उच्चारण में सुधार लाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। प्रत्येक वीडियो को प्रतिदिन दो बार दिखाना अनिवार्य होगा।