बस्ती। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने दुबौलिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिठिया लश्करी में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात बटुकधर द्विवेदी की नियुक्ति निरस्त करते हुए सेवा समाप्त कर दी है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिये नौकरी हथिया ली थी।
मामले में शिकायत होने के बाद जांच में इसकी पुष्टि हुई है। बीएसए ने बताया कि दुबौलिया ब्लॉक के बरगदहिया निवासी रामसनेही यादव ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि संबंधित शिक्षक ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है। इसकी जांच कराई गई तो शिकायत की पुष्टि नहीं हुई। इसी बीच अशोक धर द्विवेदी ने शपथपत्र के साथ दूसरी शिकायत की।
इसमें आरोप लगाया गया कि संबंधित शिक्षक ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 1983 में बाल्मीकि इंटर कॉलेज विक्रमजोत से संस्थागत और इसी वर्ष नेशनल इंटर काॅलेज हर्रैया से व्यक्तिगत छात्र के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह बोर्ड के नियमों के विरुद्ध है। इसके अलावा इंटरमीडिएट के अंकपत्र में कूट रचना करतृतीय श्रेणी को द्वितीय श्रेणी बनाकर बीटीसी में प्रवेश लिए जाने का आरोप लगाया गया। बीएसए ने इन बिंदुओं पर दोबारा जांच कराई तो यह आरोप सही पाए गए।
बीएसए ने बताया कि अंकपत्र में कूट रचना का मामला सही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक की नियुक्ति शून्य करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है। शिक्षक से वेतन के रूप में ली गई रकम की वसूली की जाएगी।