लखनऊ, । देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश, बूंदाबांदी की संभावना है।
पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चलेगी। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार आगरा, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों, तराई इलाकों में ओला पड़ सकता है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओले पड़ने की संभावना कम है,लेकिन कई जगह बारिश या बूंदाबांदी होगी। सूबे के पूर्वी हिस्से में 28 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय होगा। इसकी वजह से पंजाब के ऊपर निचले वायुमंडल में चक्रवाती हवा की स्थिति है। इसे बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की ताकत मिल रही है। बारिश की वजह से जहां दिन के तापमान में गिरावट होगी, वहीं रात का पारा चढ़ेगा। यह पश्चिमी विक्षोभ 29 से कमजोर पड़ेगा जिससे मौसम शुष्क होगा। इसके बाद 30 दिसम्बर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी। बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान यूपी के तीन जिलों में दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को गरज चमक के साथ बूंदाबादी के आसार है। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के आगरा समेत विभिन्न जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग की ओर से ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। 27-28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से गरम-चमक के साथ बूंदाबांदी और कहीं कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। .
- हादसों में शिक्षिका समेत चार की मौत
- मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की भी आंखें बूढ़ी होती जा रहीं
- प्रदेश में अगले दो दिन गरज चमक के साथ होगी बूंदाबांदी
- एक विद्यालय भवन में सात स्कूल संचालित, बैठने को भी जगह नहीं
- 31 जनवरी तक संपत्ति न बताने वाले राज्य कर्मियों का नहीं होगा प्रमोशन
आगरा में सर्द हवाओं संग गिरेंगे ओले
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को बदले हुए मौसम के बीच पश्चिम में आगरा आदि में तेज सर्द हवाओं संग ओले गिरने की संभावना है।
पारे में दो से चार डिग्री की कमी आएगी प्रदेश में अगले दो दिन बादलों और सर्द हवाओं वजह से दिन के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं रात के पारे में भी दो से चार डिग्री की कमी देखने को मिलेगी। बारिश गुजर जाने के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की बदली हुई स्थितियां फिर से पहले जैसी हो जाएंगी। …और गिरेगा रात का पारा
राजधानी लखनऊ की बात करें तो अगले दो दिन में बूंदाबांदी, बादलों और हवा की मौजूदगी की वजह से दिन के तापमान के 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने के संकेत हैं। हालांकि रात के पारे में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी।