लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ रहे इस सत्र के 17 हजार बच्चों को बजट होते हुए भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बच्चों का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र न होने से यह दिक्कत आ रही है।
इस संबंध में गत 20 दिसंबर को अमर उजाला ने ’17 हजार बच्चे सहायता राशि से वंचित’ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया तो बच्चों को लाभ दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग आगे आया है। खबर प्रकाशन के बाद बच्चों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी गई है, इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र अभिभावकों को ही बनवाकर देना होगा।
इस बारे में बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में बजट नहीं पहुंचा है, वह अपना बैंक खाता अपडेट करवा लें। साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र भी बनवा लें, इससे बीआरसी पर आधार कार्ड बन सकेगा। इसके बाद बजट मिलना शुरू हो जाएगा। स्कूल स्तर पर शुरू हो सुविधा : विनय सिंह
इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि स्कूल छोड़कर बच्चों का आधार कार्ड बनवाना शिक्षकों के लिए बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए या तो स्कूल स्तर पर सुविधा शुरू हो या फिर अभिभावक खुद ही प्रयास करें।