बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक बे०शि०प०/36431-604/2023-24 दिनांक 29/12/2023 द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिये अनुमन्य अवकाशों की तालिका प्रेषित की गई थी तदनुसार उक्त विद्यालयों में दिनांक 31/12/2024 से 14/01/2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किये गये है उक्त के अनुपालन में आप सभी को निम्नवत् निर्देश दिये जाते है।
- समस्त प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक शीतकालीन अवकाश में विद्यालय बन्द होने के पहले यह सुनिश्चित कर ले कि विद्यालयों के गैस सिलेन्डर, बर्तन, खाद्यान्न, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टी०वी० इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण सामान सुरक्षित स्थानों पर संरक्षित किये जायें।
- शीतकालीन अवकाश अवधि के लिये अध्ययनरत् बच्चों को मिशन प्रेरणा/प्रेरणा लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति को ध्यान में रखते हुये गृहकार्य प्रदान किया जाये जिससे अवकाश अवधि में भी बच्चे शिक्षण व्यवस्था से जुड़े
रहे। समस्त प्रधानाध्यापक डी०बी०टी० के कार्यों को शीतकालीन अवकाश प्रारम्भ होने से पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण करें तथा उक्त सम्बन्धित पत्रावली अवकाश के दिनों में अपने साथ रखें जिससे किसी भी आवश्यकता की 3.
- स्थिति में बिना विलम्ब कार्य पूर्ण किया जा सकें। समस्त प्रधानाध्यापक शीतकालीन अवकाश से पूर्व एम०डी०एम०, रसोईया उपस्थिति, शिक्षा मित्र उपस्थिति, अनुदेशक उपस्थिति व ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित सभी सूचनाये बी०आर०सी० पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
- शीत कालीन अवकाश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
- समस्त प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल अवकाश की अवधि में कदापि बन्द न रखें।
- शीतकालीन अवकाश में विशेष शिक्षकों द्वारा होम बेस्ड बच्चों के अध्यापन का कार्य चलता रहेगा।