संस, जागरण मंडी धनौरा दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में प्राथमिक स्कूल के दो अध्यापक व छात्र सहित पांच लोग घायल हो गए। आनन- फानन में सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। इसमें एक छात्र व अध्यापक की गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मुहल्ला महादेव निवासी राजकुमार व जिला शामली के रहने वाले अश्वनी शर्मा दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। दोनों विकासखंड क्षेत्र के गांव रमपुरा सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय में हैं। रोजाना की तरह दोनों अध्यापक बाइक पर सवार होकर सुबह विद्यालय के लिए जा रहे थे। शेरपुर मार्ग पर गांव खाबडी के निकट उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जा टकराई। इस बाइक को गांव बसी निवासी दसवीं का
शेरपुर मार्ग पर गांव खाबडी के निकट हुआ हादसा
विद्यार्थी अतुल चला रहा था। बाइक पर अन्य दो विद्यार्थी केशव व सज्जन भी सवार थे। इस हादसे में सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक टकराने के बाद आसपास काम काम कर रहे लोग मदद को दौड़े।
सूचना पर 108 एंबुलेंस व शेरपुर चौकी पुलिस भी यहां पहुंच गई। सभी को सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां से छात्र अतुल व दोनों अध्यापकों को अमरोहा व मेरठ के अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है।
अध्यापक अश्विनी की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो अध्यापक व छात्र सहित पांच लोगों को चोटें आई हैं।