बांसी। बस्ती रोड पर स्थित एक मिशनरी स्कूल में रविवार को प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है।
धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने एसडीएम प्रदीप कुमार यादव को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
संजय तिवारी ने एसडीएम को सौंपे पत्र में आरोप लगाया है कि छितौनी में मिशनरी स्कूल है। यह आए दिन गरीब तबके के हिंदू परिवारों को धन का प्रलोभन देकर ईसाई पादरियों व स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों द्वारा धर्मांतरण कराया जाता है।
रविवार की सुबह 10:00 बजे से स्कूल में काफी संख्या में गरीब तबके की महिलाएं, पुरुषों व छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे, जिन्हें प्रधानाचार्य, शिक्षक व पादरियों द्वारा बाइबिल देकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी, जिसमें उन लोगों द्वारा दूसरे धर्म के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया जा रहा था। यीशु मसीह ही तुम्हारे ईश्वर और सब कुछ हैं। ऐसा प्रार्थना सभा में कहा जा रहा था।
ये लोग गरीबों को धन का प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से धर्मांतरण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।