कानपुर, फेक आईडी बनाकर किए जा रहे अभद्र संदेशों से परेशान स्वरूपनगर के एक कालेज की शिक्षिका ने साइबर अपराधियाें के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। हालत यह है कि शिक्षिका का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अब पोर्टल से, देखें
- स्कूल में शराब पीने वाले 2 शिक्षकों को किया निलंबित, देखें विडियो
- 🚆RRB NTPC (Graduate) Exam Date Out , देखें
- CBSE board result : 12वीं के नतीजे घोषित, देखें
- बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के सत्यापन की सुस्ती पर नाराज
जानकारी के अनुसार शिक्षिका के पास 15 दिसंबर को एक नंबर से अश्लील और भद्दा मैसेज आया। फिर कॉल आया तो तो उन्होंने डांट दिया। फिर नंबर मिलने के बारे में पूछा तो उसने हंसते हुए कहा कि क्या मैडम, अब इतनी भी अनजान न बनिए, सोशल मीडिया पर खुद ही फोटो व मोबाइल नंबर डाल रखा है। फोन काटकर उन्होंने सोशल मीडिया चेक किया तो उनके नाम से इंस्टा, फेसबुक, एक्स, टेलीग्राम पर फर्जी अकाउंट मिले। उनपर आपत्तिजनक मैसेज पड़े हुए थे। इसी के बाद से उन्हें लगातार कॉल-मैसेज आ रहे हैं। शिक्षिका ने कहा कि अब कोई कॉल आ जाए तो डर लगता है।