बदायूं: हेडमास्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर की अभद्रता
बदायूं, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से आई काल में बोलने वाली महिला एजेंट से सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कनगवां जूनियर हाईस्कूल में तैनात प्रधानाचार्य ने गालीगलौज कर अभद्रता कर दी। इस घटना से आहत महिला एजेंट ने प्रधानार्चा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला की जांच को प्रधानाचार्य से जानकारी की। उनकी मनोदशा सही नहीं होने के कारण गलत बोल दिया था।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनसुनवाई
कस्टमर केयर लखनऊ में तैनात महिला एजेंट ने छह दिसंबर को मूलरूप से उधैती थाना क्षेत्र के गांव सिद्ध बरौलिया निवासी जनार्दन शर्मा को काल की। पुलिस के मुताबिक जनार्दन शर्मा वर्तमान में बिसौली कस्बे में रह रहे हैं। वे सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कनगवां जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। काल सेंटर से महिला एजेंट ने काल की थी। उस दौरान प्रधानाचार्य अपने स्कूल में थे। जैसे ही सरकार की योजना जीरो पावर्टी अभियान के तहत जानकारी दी, जो प्रधानाचार्य ने अभद्रता शुरू कर दी। महिला एजेंट ने उन्हें समझाने की कोशिश की।
उन्हें बताया कि वह सीएम हेल्पलाइन नंबर से काल कर रही हैं। जब उसने विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने गालीगलौज कर दी। उसने लखनऊ से एसएसपी बदायूं डॉ. बृजेश सिंह से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बिसौली कोतवाली में प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इंस्पेक्टर सिरौली विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से प्रधानाचार्य के मोबाइल पर काल आई थी। प्रधानाचार्य ने महिला एजेंट से अभद्रता कर दी थी। महिला एजेंट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य को जांच के लिये बुलाया था।
■ कनगवां जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं जर्नादन
■ जीरो पावर्टी अभियान की जानकारी देते ही गालीगलौज की
प्रधानाचार्य बोले वे परेशान थे
बिसौली कोतवाली पुलिस ने प्रधानाचार्य को पूछतांछ के लिये बुलाया। प्रधानाचार्य ने बताया जिस दौरान काल आई थी उस समय वे परेशान थे, उन्होंने फर्जी कॉल समझकर ऐसी बात कही।