बुलंदशहर। जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात 415 शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त हो गई है। हाईकोर्ट का आदेश मिलने पर इन सभी शिक्षकों को बीएसए ने आदेश जारीकर पदोन्नति से पूर्व वाले स्कूलों में कार्यभार संभाल लें। इससे पदोन्नत हुए शिक्षकों में मायूसी है।
जिले के परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2015 में 415 प्राइमरी के प्रधानाध्यापक और जूनियर के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति हुई थी। इस पदोन्नति के लिए बनाई गई वरिष्ठता सूची पर सवाल खड़े हो गए थे। इसके विरोध में शिक्षक नेता वेद प्रकाश गौतम आदि ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया था। इस पर लंबे समय तक सुनवाई चली।
इसमें विभागीय अधिकारियों को भी अदालत में तलब किया गया। अब हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में नौ दिसंबर को बेसिक शिक्षा सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सूची में शामिल सभी 415 शिक्षकों की पदोन्नति को निरस्त करने का आदेश बीएसए को भेज दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट और बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश मिलने पर इन सभी शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त करने का पत्र जारी कर दिया है। सभी शिक्षक अब अपने पूर्व के विद्यालय में कार्यभार तत्काल ग्रहण करना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बुलन्दशहर में 2015 में हुए 415 शिक्षकों के पदोन्नति आदेश निरस्त करते हुए मूल विद्यालय वापसी का आदेश