तिलोई(अमेठी)। कस्बा के जामोदीप स्थित शिवा पब्लिक स्कूल में तीन पीजीटी शिक्षकों ने बिना वेतन के स्कूल से निकालने का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है
शिक्षक विनय कुमार सिंह ने विद्यालय पर बिना वेतन और सूचना के मौखिक निष्कासन का आरोप लगाते हुए डीएम निशा अनंत से शिकायत की है। पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि जुलाई से नवंबर माह तक लिखित या मौखिक तौर पर विद्यालय से करीब छह से सात अध्यापक को निष्कासित किया जा चुका है। 15 दिसंबर तक विद्यालय की ओर से सिक्योरिटी धनराशि व वेतन का भुगतान की मांग की है। कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 16 दिसंबर को डीआईओएस कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे। शिक्षक की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच डीआईओएस को सौंपी है। विद्यालय प्रबंधक अभिषेक सिंह ने शिक्षक की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। कहा कि शिक्षक विनय का विद्यालय के प्रति रवैया अच्छा नहीं था आए दिन शराब का सेवन कर विद्यालय आते थे। इनको निकाला नहीं गया है, वह स्वयं छोड़कर गए हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विद्यालय ने 12 दिसंबर तक शिक्षक को बकाया भुगतान देने को कहा है।