नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने सोमवार को आगामी शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 9 से 12 तक की पाठ्यपुस्तकों की कीमतों में 20 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। वे एनसीईआरटी मुख्यालय में सभागार के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। सकलानी ने कहा कि पहली बार पाठ्यपुस्तकों की कीमत में इतनी कमी की गई है। इस वर्ष एनसीईआरटी ने कागज खरीद की दक्षता में काफी सुधार किया और नवीनतम प्रिंटिंग मशीनों के साथ प्रिंटर भी शामिल किए हैं। एनसीईआरटी ने इसका लाभ देश के छात्रों को देने का फैसला किया है। भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।

- अंतर जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक तबादले के 70874 में से 3922 का ही हुआ सत्यापन
- Primary ka master: बिना सूचना ड्यूटी न करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक निलंबित
- लापरवाही : यू+ डायस पोर्टल पर दो जिंदा बच्चों को दिखा दिया मृत
- स्कूलों से गायब हुए 19,948 बच्चे खोजने में जुटे परिषदीय शिक्षक
- Primary ka master: स्कूल में शिक्षिका ने की प्रधानाचार्य से दुर्व्यवहार:लंच के दौरान हुई घटना में प्रधानाचार्य बेहोश