प्रयागराज, छात्रों के दबाव में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा तो एक दिन में कराने का निर्णय ले लिया है, लेकिन आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 20 दिन में भी कोई निर्णय नहीं हो सका है। इसके चलते अभ्यर्थियों में आरओ/एआरओ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

- Primary ka master: प्रधानाध्यापिका एवं अन्य शिक्षक स्टाफ बच्चों को पढ़ाने के बजाय कर रही फैशन शो, वीडियो वायरल
- सीएम योगी की फ्लीट के सामने आया सांड़, दो कर्मचारी निलंबित, 14 की सेवा समाप्त
- Primary ka master: सरकारी स्कूल की शिक्षिका का कमाल, ऐसी जंप लगाई कि मिल गया इंडोनेशिया का टिकट
- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तिथि हुई घोषित ,, इस दिन होगी परीक्षा
- माह मार्च 2025 का बेतन ईद उल फितर से पूर्व दिलवाये जाने के सम्बन्ध में।
वर्तमान में सरकार और आयोग का पूरा फोकस 22 दिसंबर को पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा कराने पर है। ऐसे में आरओ/एआरओ के अभ्यर्थी मानकर चल रहे हैं कि इस मामले में जल्द कोई निर्णय नहीं आएगा। मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) के खिलाफ छात्रों के ऐतिहासिक आंदोलन के बाद आयोग ने 15 नवंबर को पीसीएस प्री एक दिन में कराने का निर्णय लिया था लेकिन आरओ/एआरओ के लिए वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता उसी दिन कमेटी गठित कर दी गई थी। 19 जून के शासनादेश में लिखा था कि पीसीएस विशिष्ट परीक्षा है इसलिए यदि आयोग चाहे तो पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर भी इसे एक पाली में करा सकता है।
एक और अड़चन बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और कोषागार से परीक्षा केंद्र की दूरी अधिकतम दस किमी की थी तो 14 नवंबर को ही शासनादेश के जरिए दूर कर लिया गया था। लेकिन शासनादेश में आरओ/एआरओ के संबंध में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए आरओ/एआरओ को एक दिन में कराने की मांग पर विचार करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई थी।