महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक शारानादेश संख्या-08-5000/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) बेसिक शिक्षा विभाग पार्ट- (1)1/834465/2024, दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में वेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संबालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका के अन्तः जनपदीय पाररपरिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में नीति निर्गत की गयी है।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन राम्पादित किया जाना है।
उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि मानय सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण यथा-पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित / अद्यतन किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10.01.2025 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण कराना सुनिश्वित करें। अन्तः जनपदीय पारस्परिक रथानान्तरण के तकनीकी चरण, प्रक्रिया एवं समय सारिणी के सम्बन्ध में पृथक से निर्देश प्रेषित किये जायेंगे।
कृपया उक्त से अवगत होते हुए अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।