बदायूं। बेसिक शिक्षापरिषद के स्कूलों में मंगलवार से 15 दिन का शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। 28 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं खत्म हो गईं। सोमवार को परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसे में शिक्षकों की ओर से छात्र-छात्राओं को 15 दिन का गृहकार्य भी दिया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में सोमवार को परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई होने के साथ अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा। उसके बाद स्कूल बंद होने के साथ ही 15 दिन का शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा।
शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चे घर पर पढ़ाई कर सकें, इसके लिए बहुत से शिक्षकों की ओर से उन्हें 15 दिन का गृहकार्य भी दिया जाएगा। शीतकालीन अवकाश के बाद सभी स्कूल 15 जनवरी को निर्धारित समय पर खुलेंगे। शीतकालीन अवकाश शुरू होने को लेकर परिषदीय स्कूलों के बच्चे काफी उत्साहित हैं।