लखनऊ। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के निशुल्क दाखिले के लिये पहले चरण में अभिभावकों ने 7800 बच्चों के आवेदन किये हैं। आवेदन फार्मों का सत्यापन 20 से 23 दिसम्बर तक होगा। 24 दिसम्बर लॉटरी निकाली जाएगी।
27 दिसम्बर को स्कूल आवंटन की सूची जारी होगी। इस बार एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से पहले सभी दाखिले पूरे कर लिये जाएंगे। इसलिये शासन ने पहले ही दाखिले का कार्यक्रम जारी किया है।
लखनऊ के करीब 1613 स्कूलों में आरटीई की 18 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि पहले चरण की ऑनलाइन आवेदन प्रकिया पूरी हो गई।