बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश सं0 68-5099/244/2024/803546/2024 दिनांक 22 नवम्बर 2024 व महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं निदेशक परियोजना राज्य कार्यालय के पत्रांकः महा०नि०/एम०आई०एस०/8519/2024-25/दिनांक 16 दिसम्बर 2024 के अनुपालन में शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण हेतु मानव सम्पदा पोर्टल के निम्नलिखित नवविकसित मॉड्यूल्स को लागू करने के निर्देश प्रदान किये गये है:-
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के संबंध में सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम आहरण ।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के संबंध में विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन ।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के संबंध में प्रोन्नत वेतनमान तथा चयन वेतनमान की स्वीकृति ।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के विरुद्ध की जाने वाली समस्त अनुशासनिक कार्यवाहियों व उनके विरुद्ध निर्गत कारण बताओं नाटिसों का निस्तारण ।
मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण संशोधन / अपडेशन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण ।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 01 जनवरी 2025 से उपरोक्त प्रकार के समस्त प्रकरणों में आवेदन व निस्तारण मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही मान्य होगा। तथा 31 दिसम्बर 2024 से पूर्व ब्लाक स्तर निम्न पटलों हेतु आफिस एडमिन आई०डी० के माध्यम से L1 व L2 अनिवार्यरुप से निर्धारित करना सुनिश्चित करें। (समस्त पटलो हेतु L2 संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी की होगें)
➤ E-Service Book Correction
➤ No Objection Certificate
➤ Compassionate Appointment
➤ Arrear
➤ GPF
➤ Selection Grade
➤ Notice and Departmental Proceeding