पत्नी ने पार कीं हदें: महंगे शौक पूरे करने के लिए होटल में ले जाकर पति के साथ किया घिनौना काम; हाथ भी तोड़ा
बरेली के फरीदपुर में महंगे शौक पूरे करने के लिए शिक्षक की पत्नी ने हदें पार कर दीं। पति का आरोप है कि पत्नी ने होटल में जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी अश्लील वीडियो व फोटो बनवाए, फिर पति को ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने लगी।
जब पति ने रुपये देने से मना कर दिया तो महिला ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर पति को डंडों से पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके माता-पिता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि वह सरकारी शिक्षक है। दिसंबर 2023 में उसकी शादी बदायूं में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी पत्नी उससे महंगे शौक के लिए गाली-गलौज कर मारपीट करने लगी।
वह प्रतिष्ठा के कारण प्रताड़ना सहता रहा। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी का कई गुंडे किस्म के व्यक्तियों के साथ नाजायज संबंध है। शादी से पहले और शादी के बाद भी कई बार होटल में जाकर गुंडों के साथ मिलकर अश्लील फोटो व वीडियो बनवाती है।
पत्नी ने अपने पुरुष दोस्तों से अश्लील फोटो वीडियो पति के फोन पर भिजवाए और उसे एक लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस तरह वह रुपये वसूलती रही। इस बार उसने 15 हजार रुपये देने से मना कर दिया तो उसने नवंबर माह में अपनी माता-पिता के सहयोग से उन पर हमला कर घायल कर दिया।
वह फरीदपुर नगर की एक कॉलोनी में रहता था। पत्नी व उसके परिवार वालों से प्रताड़ित होकर वह अपने गांव चला गया। उसके मकान में उसकी पत्नी, सास, ससुर व महिला के सहयोगी कब्जा करके रह रहे हैं। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराकर मकान को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।