नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल से प्रभावित होकर शिक्षाविद् अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से दिल्ली की शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। वह शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे। इससे दिल्ली और देश को फायदा होगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/1001233522.jpg)