*समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक (सामुoसहo) कृपया ध्यान दें:-*
नवीन UDISE CODE/मान्यता प्राप्त गैर सहायतित निजी विद्यालय जो अद्यतन *आरoटीoई पोर्टेल* पर मैप्ड/रजिस्टर्ड नहीं है ऐसे समस्त विद्यालयों की मैपिंग/रजिस्ट्रेशन किए जाने हेतु पोर्टल *आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक खोला जा रहा है।*
उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि, समस्त गैर साहित्यिक मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की मैपिंग/रजिस्ट्रेशन का कार्य ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा*