नई दिल्ली, एजेंसी। ईपीएफओ के सदस्य अगले साल से पीएफ (भविष्य निधि) का पैसा सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। ईपीएफओ से जुड़े करीब सात करोड़ से अधिक सक्रिय खाताधारकों को इसका फायदा मिलेगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को बताया हम पीएफ निकासी के दावों का तेजी से निपटारा कर रहे हैं और इसकी प्रक्रिया को भी सरल बना रहे हैं। इसी कड़ी में एटीएम से निकासी व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके लिए ईपीएफओ के सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। जनवरी में इसका काम पूरा होने के बाद अगले दो से तीन महीने में महत्वपूर्ण सुधार नजर आएंगे।
ऐसे मिलेगी सुविधा : एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा अगले पांच से छह महीनों में मिल सकती है। एटीएम से वही सदस्य पैसा निकाल पाएगा, जिसने पहले से अपना दावा दाखिल कर रखा है। निकासी के लिए विशेष एटीएम कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इस सुविधा से ईपीएफओ सदस्य, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति अपने दावों को आसानी से प्राप्त कर सकेगा। इसमें मानवीय हस्तक्षेप कम हो जाएगा।