अमेठी। संवाददाता परिषदीय स्कूलों में ज्ञान कुंभ और प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के बाद शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खेल को बढ़ावा देने और बच्चों के मानसिक स्तर को परखने के लिए डीएम के निर्देश पर बीएसए द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।
प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। सबसे पहले विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद विजेता छात्र न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। न्याय पंचायत स्तर के विजेताओं को ब्लॉक स्तर पर, फिर तहसील स्तर पर और अंत में जनपद स्तर पर वृहद आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तर के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि जिले में शतरंज को लेकर बच्चों में बहुत प्रचार प्रसार नहीं है। इसलिए खेल की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए और बच्चों के मानसिक स्तर परखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश पर प्रतियोगिता शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू हो जाएगी।