प्रयागराज। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बोर्ड के विशेषज्ञ जहां परीक्षार्थियों को अच्छे नंबर लाने के टिप्स देंगे तो वहीं मनोविज्ञानशाला के विशेषज्ञ तनाव से दूर रहने में मदद करेंगे। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने मुख्यालय के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय और मंडल मुख्यालय स्तर पर भी हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षार्थियों की सहायता हो सके।
हेल्पडेस्क का जल्द गठन होगा और उसमें बोर्ड के विषय विशेषज्ञों के साथ ही मनोविज्ञानशाला के विशेषज्ञ भी रहेंगे। बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं में अध्ययन के लिए एकाग्र न हो पाना, परीक्षा से भय, अच्छे अंक न लाने का भय, परीक्षा से संबंधित दबाव आदि की समस्या आम है। इसके चलते विद्यार्थी परीक्षा में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते।
यू-ट्यूब पर अपलोड कर रहे वीडियो
प्रयागराज। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की मदद के लिए बोर्ड के विशेषज्ञ यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही वेबसाइट पर भी विषय से संबंधित टिप्स अपलोड किए जाएंगे ताकि परीक्षार्थी अच्छे अंक हासिल कर सकें।