बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय स्कूलों में 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ये परीक्षाएं पांच दिनों तक चलेंगी। 48 घंटे के अंदर परिणाम घोषित कर रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किया जाएगा। इसका पूरा दायित्व प्रधानाध्यापक को सौंपा गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश से प्रधानाध्यापकों में उहापोह की स्थिति है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2,803 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में पांच लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये परीक्षाएं अक्तूबर में होनी थीं, लेकिन नैट के कारण परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं। अब 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है, जो 28 दिसंबर तक चलेगी। 29 दिसंबर को रविवार के चलते अवकाश रहेगा।
- क्यूआर कोड वाला पैन ई-मेल पर मुफ्त पाएं
- हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन जिलों में प्रमोशन किए गए निरस्त, क्या है विवाद? जानें?
- अपने ही विभाग के मंत्री का फोन नहीं उठा रहे बीईओ, मंत्री ने लगाई फटकार, नोटिस जारी
- Teacher diary: दिनांक 16 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के बेटे का फंदे से लटका मिला शव
31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। ऐसे में 30 दिसंबर को परीक्षाफल व रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने, रिपोर्ट कार्ड तैयार कर वितरित करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का समय दिया गया है। इतने कम समय में रिजल्ट तैयार कर बच्चों को वितरित करने को लेकर शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है।
कक्षा एक की होगी मौखक परीक्षा
कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो व तीन में 50 अंकों की मौखिक व 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। कक्षा चार व पांच में 70 अंकों की लिखित व 30 अंक की मौखक, जबकि कक्षा 6 से 8 तक सिर्फ लिखित परीक्षाएं होंगी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि विभाग ऐसे आदेश पारित न करें जो असंभव हो। विभाग को समन्वय बनाकर व्यवाहारिक नीति अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक बहुत सारे काम कर रहे हैं। ऐसे में इतने कम समय में परीक्षा कराकर परीक्षाफल वितरित करने के आदेश से शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं
समयसारिणी में नहीं हैं कई विषय
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई समयसारिणी में कक्षा दो से पांच तक के कई महत्वपूर्ण विषय गायब हैं। इतने बड़े स्तर पर लापरवाही का आलम यह है कि कक्षा दो में संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, कला व विज्ञान विषय गायब है। इसके साथ ही कक्षा तीन से पांच तक विज्ञान विषय गायब है।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में 23 दिसंबर से परीक्षाएं रही हैं। । परीक्षाओं को पूरी शुचिता से कराने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आशीष सिंह, बीएसए