ऊंज (भदोही) डीघ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भावापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर से पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंसियल मेनेजमेंट सिस्टम) खाता से बगैर सूचना दिए 6.80 लाख रुपये निकाल लिए जाने का आरोप लगाया है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए विभागीय स्तर से आरोप की जांच शुरू करा दी गई है। जबकि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ने
खंड शिक्षाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे पत्रक में आरोप लगाया है कि बगैर उन्हें सूचना दिए पीएफएमएस खाते से प्रभारी अध्यापक अर्चना साहू की ओर से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक आफ बड़ौदा शाखा गोपीगंज से 6.80 लाख रुपये निकाल लिए।
खंड शिक्षाधिकारी डीघ वेदप्रकाश यादव ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। बैंक के कर्मचारी बताएंगे की हस्ताक्षर फर्जी है कि सही है। यह जांच के बाद सामने आएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक मनोज तिवारी के बीच विवाद चल रहा है