अंबेडकरनगर। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरोहर के प्रभारी प्रधानाचार्य की पिटाई करने वाले प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि ने स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को दौड़ाकर पीटा था। एसडीएम और सीओ सिटी ने
शिक्षक संघ ने 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर दी थी प्रदर्शन की चेतावनी
पहुंचकर जांच के बाद प्रधानाचार्य की तहरीर पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद वहां पहुंचे शिक्षक संघ ने आरोपी की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर
प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पूरी रात पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। रविवार को गांव के निकट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। (संवाद)