जासं श्रावस्ती : बैंक खाते में जमा रुपयों को उड़ाने के लिए साइबर अपराधी नित नए तरीके खोज रहे हैं। इसी क्रम में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सलाह देते हुए साइबर अपराधी मोबाइल फोन पर अनजान लिंक भेज रहे हैं। इस पर क्लिक किया तो खाते में जमा रुपये गायब हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कुछ जिलों में ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं, जहां इनकम टैक्स रिफंड की धनराशि दर्शाते हुए लोगों के मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजा जाता है। इसमें फर्जी बैंक खाता संख्या लिखा होता है। नीचे एक लिंक भी होता है।
मैसेज में कहा जाता है कि दिया गया बैंक खाता सही नहीं है तो लिंक पर क्लिक करके अपना बैंक खाता अपडेट कर लें। इस झांसे में आकर खाता संख्या अपडेट करने की कोशिश करते ही खाते में जमा रुपये गायब हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग कभी भी लोगों के बैंक खाते से जुड़ी जानकारी नहीं मांगता है और न ही अपडेट करने के लिए कहता है।
ऐसे में इस प्रकार का कोई भी मैसेज और लिंक मिलता है तो उस पर क्लिक करने के बजाय तत्काल मैसेज डिलीट कर दें। जानने वाले लोगों और रिश्तेदारों को भी जानकारी दे दें। अगर किसी के साथ यह अपराध हुआ है तो तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।