प्रयागराज। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय और प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को भी भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रयागराज में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के समन्वयक और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसबर को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 1331 केंद्र में प्रस्तावित है। केंद्र निर्धारण नीति सख्त किए जाने के कारण इस बार केवल सरकारी व एडेड संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, प्रशासन ने तैयारियों को लेकर की बैठक
ऐसे में पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहली वार मुक्त विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में भी पीसीएस परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं।
प्रयागराज के 51 केंद्रों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 21504 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज, आईटीआई को भी केंद्र बनाया गया है।
सभी 51 केंद्रों के लिए 51 सेक्टर मजिस्ट्रेटों और 51 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।
आयोग के समन्वयक व जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों की कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संयुक्त बैठक में सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई।
पहली बार प्रत्येक केंद्र के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पहले तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होती
थी। मजिस्ट्रेटों को बताया गया कि ट्रेजरी ने किस तरह प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना है।
वहां प्रश्नपत्र किसके हवाले करने हैं। प्रश्नपत्र के बंडल परीक्षा शुरू होने से कितनी देर पहले खोलने हैं और कब वितरित किए जाने हैं। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ गौरव कुमार ने की। परीक्षा की तैयारियों को लेकर 18 दिसंबर को फिर बैठक होगी।