, प्रयागराज अगर आप बेसिक शिक्षा विभाग के किसी स्कूल में हेडमास्टर, शिक्षक हैं ती सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आपके पास साइबर अपराधियों की काल आए और आप उसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर समझकर विश्वास कर लें। इसके बाद एपीके फाइल डाउनलोड कर ठगी का शिकार हो जाएं। जी हां।
साइबर अपराधियों के निशाने पर इस वक्त बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और कर्मचारी हैं। दो दिन पहले कोरांव तहसील में कार्यरत हेडमास्टर पवन कुमार मिश्रा, रविंद्र सिंह और एक शिक्षक के पास ऐसी ही काल आई थी। इसके बाद उनों एंड्रायड पैकेज किट (एपीके) फाइल भेजकर ठगी की कोशिश की गई।
इससे पहले फिरोजाबाद के 12 शिक्षकों के मोबाइल को एपीके फाइल के जरिए हैक किया गया था। इससे जहां शिक्षकों में चिंता बढ़ी है, वहीं साइबर पुलिस उन्हें सतर्क करते हुए जागरूक भी कर रही है।-
- 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे गए
- बेवक्त भोजन करने से बढ़ता है मोटापा और मधुमेह का जोखिम
- महाकुंभ 2025 प्रयागराज: विभिन्न दिशाओं से महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के 7 मार्गों का विवरण एवं मानचित्र
- हैरान करने वाली घटना, प्रिंसिपल ने 80 स्कूली छात्राओं को शर्ट उतारने का दिया आदेश
- पत्नी साथ रहने का आदेश न मानने पर भी भत्ते की हकदार
ऐसे फंसाते हैं जाल में साइबर अपराधी 1076 नंबर का उपयोग करके शिक्षकों से संपर्क कर रहे हैं यह नंबर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का है, जिससे शिक्षक आसानी से भरोसा कर लेते हैं। काल के दौरान शिक्षक, हेडमास्टर से फीडबैंक के नाम पर जानकारी मांगी जाती है। विभागीय कार्यों या समस्याओं के समाधान के बहोंने सवाल पूछे जाते हैं। फिर एक लिंक भेजकर आधार कार्ड और अन्य निजी जानकारी अपलोड करने की
मांग की जाती है। यह करने पर एक फर्जी एप डाउनलोड करवाकर शिक्षकों के मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इसके बाद उनसे ठगी करते हैं।
1076 नंबर से काल कैसे की जा रही साइबर अपराधी काल स्यूफिंग टेक्नोलाजी का प्रयोग करते हैं, जिसके लिए यह वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल का सहारा लेते हैं
इस प्रक्रिया में साइबर अपराधी किसी भी नंबर से काल कर सकते हैं। लेकिन जब आप वापस उसी नंबर पर काल करेंगे, तो काल असली नंबर के मालिक के पास ही जाएगी, न कि साइबर अपराधी के पास। इसी तरह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 का उपयोग करके काल किया जा रहा है।
साइबर अपराधी स्यूकिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके ठगी कर रहे हैं। इस वक्त प्राथमिक विद्यालय के प्रिसिपल और शिक्षकों के पास ज्यादा काल आ रही है। आनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
-जय प्रकाश सिंह, साइबर एक्सपर्ट
आप भी बरतें सतर्कता • किसी अज्ञात या संदिग्ध काल घर बिल्कुल भी भरोसा न करें।
• किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
• अगर अर्जेंट पैसे की मांग ही तो उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाएं।
– आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड किसी से साझा न करें।