संवाद न्यूज एजेंसी
प्रतापगढ़। शहर के महंगे और भव्य इमारतों वाले निजी स्कूलों के बच्चों को अपने ज्ञान और कौशल से मात देने के लिए परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों को भी तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। निजी विद्यालयों की तरह
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कल्ब बनाए जाएंगे। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बच्चों के बीच इको क्लब, ज्योग्राफी ● क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, रीडिंग क्लब बनाए जाएंगे।
उनको साहित्य और कला के क्षेत्र में भी दक्ष बनाने के लिए
कला, साहित्य के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए समूहों का होगा गठन
समूहों का गठन भी किया जाएगा। बच्चों को स्वच्छता के महत्व, स्वास्थ्य जागरुकता, योग-प्राणायाम की भी जानकारी दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एसके शन्मुगा ने आदेश जारी कर कार्यायोजन को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि क्लब के माध्यम से बच्चों को विभिन्न विषयों को सीखने में मदद मिलेगी।
कला और साहित्य के क्षेत्र में भी बच्चों को जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है