लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों ने जोड़ा (पेयर) बनाने के लिए दूसरे शिक्षकों की खोज भी शुरू कर दी है। विभाग स्तर पर इसके लिए कोई व्यवस्था न करने से उन्हें जोड़ा खोजने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।

- प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत Mother Orientation के संबंध में यू-ट्यूब सेशन का आयोजन
- बिजली मीटर बदलने से संबंधित विभागीय नियम , देखें
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के सम्बन्ध में।
शिक्षकों का कहना है कि जोड़ा बनाने के लिए उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है। वहीं कई बार इसे लेकर मोल-भाव भी करना पड़ता है। क्योंकि विभाग के स्तर पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होती है कि उन्हें यह जानकारी मिल जाए कि दूसरे
विभाग ऑनलाइन करे शिक्षकों की सूचना तो न हो परेशानी
कौन शिक्षक तबादले के इच्छुक या आवेदक हैं। जबकि एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए शिक्षक अपने नाम, मोबाइल नंबर व स्कूल दर्ज करते हैं। पेयरिंग के लिए जब वेबसाइट खुलती है तो आवेदक को भी दिखती है।
ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग अपने पोर्टल पर ही ऐसी व्यवस्था करे कि जिले के अंदर भी परस्पर तबादले के इच्छुक शिक्षकों की जानकारी ऑनलाइन मिले। ऐसा करने से शिक्षकों को इस मशक्कत से राहत मिल सकती है। वहीं शिक्षक संगठन भी इसके लिए पहल कर सकते हैं। ऐसा करने से शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक दोनों तरह की परेशानियों से राहत मिल सकती है।
शिक्षकों का विवरण 10 तक करें अपडेट
बेसिक शिक्षा विभाग ने भी परस्पर तबादले की तैयारी तेज कर दी है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नियुक्ति तिथि आदि के विवरण 10 जनवरी तक अपडेट करें। उन्होंने कहा है कि परस्पर तबादले की प्रक्रिया व समय सारिणी जल्द ही अलग से जारी की जाएगी।
इस बार तबादले से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हमारा प्रयास होगा कि अगली बार पेयरिंग से जुड़ी जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध हो, इसकी अलग से व्यवस्था की जाएगी।
– डॉ. एमकेएस सुंदरम, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग
हम संगठन के स्तर पर जिला व ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को तबादले के इच्छुक शिक्षकों की जानकारी देते हैं। विभाग को भी तबादला पोर्टल पर या बीएसए स्तर पर इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि शिक्षकों को भटकना न पड़े। डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ