तदर्थ शिक्षकों पर सत्तापक्ष ने भी शिक्षामंत्री को घेरा
लखनऊ,। विधान परिषद में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी को विपक्ष के साथ ही सत्तापक्ष के सदस्यों विरोध भी झेलना पड़ा। मामला अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के करीब एक हजार तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं बहाल किए जाने से जुड़ा था।
भाजपा के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री पर उन्हें भरोसा नहीं है। वो केवल वहीं पढ़ेंगी जो अफसरों ने उन्हें लिखकर दिया होगा। उन्होंने सभापति से अनुरोध किया कि वह कोई निर्देश दें। सभापति के निर्देश पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में बैठक करके कोई रास्ता निकाला जाएगा। निर्दलीय सदस्य डा. आकाश अग्रवाल व राजबहादुर सिंह चंदेल ने सदन में तदर्थ शिक्षकों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को बीते साल नौ नवंबर को निकाल दिया गया। 1,900 तदर्थ शिक्षकों को निकाला गया था। अब एक हजार शिक्षकों को दोबारा रख लिया गया है लेकिन 900 शिक्षकों का मामला अब भी लटका हुआ है।