नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में सार्वजनिक मदद के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपातकालीन स्थितियों में राहत (पीएम केयर्स) फंड में अब तक का सबसे कम योगदान हुआ है।
पीएम केयर्स की वेबसाइट पर जारी ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में इस कोष में कुल स्वैच्छिक योगदान घटकर 912 करोड़ रुपये रह गया।
रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 में स्वैच्छिक योगदान 7,184 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
इसके बाद 2021-22 में यह घटकर 1,938 करोड़ रुपये रह गया। कोविड का खतरा कम होने पर 2022-23 में इसमें और गिरावट आई। ब्यूरो