सुल्तानपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली की निर्वाचित 25 सदस्यीय समिति छह दिसंबर को शिक्षक भवन नई दिल्ली में घोषित कर दी गई। समिति में उत्तर प्रदेश से तीन शिक्षकों को जगह मिली है।
- सचिव के इसी पत्र के आधार पर हुआ है पदोन्नति निरस्त
- समस्त DIET प्राचार्य, BSA, DCT, SRG एवं D El Ed प्रशिक्षु कृपया ध्यान दें
- दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को पोलियो बूथ दिवस पर निम्नांकित विद्यालय बन्द पाये गये, पूरे स्टाफ पर हुई यह कार्रवाई
- Cold wave alert in UP : प्रदेश के 50 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की पाला गिरने की भी चेतावनी
- डी०एल०एड० प्रशिशुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में। दिशा निर्देश जारी
समिति में यूपी का प्रतिनिधित्व मिलने पर जिले के शिक्षकों ने खुशी जताई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, मनोज मौर्य, वैभव भटनागर, रामाशीष मौर्य, संजय सिंह, मुकेश सिंह, केके सिंह, हीरालाल यादव, अरूण सिंह, मालती सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ा है और शिक्षक समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा।