सुल्तानपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली की निर्वाचित 25 सदस्यीय समिति छह दिसंबर को शिक्षक भवन नई दिल्ली में घोषित कर दी गई। समिति में उत्तर प्रदेश से तीन शिक्षकों को जगह मिली है।

- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक 66 IAS और IPS अफसरों का तबादला
- बोर्ड एग्जाम में कम नंबर लाने पर बीएसए ने की आपने बेटे की तारीफ, लोगों से भी कही ये अहम बात
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में फेल्ड पी०पी०ए० की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- मां का आरोप, शिक्षकों की पिटाई से गई जान
- Primary ka master: नदी में तैरकर हर दिन बच्चों को पढ़ाने जाते हैं गुरुजी
समिति में यूपी का प्रतिनिधित्व मिलने पर जिले के शिक्षकों ने खुशी जताई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, मनोज मौर्य, वैभव भटनागर, रामाशीष मौर्य, संजय सिंह, मुकेश सिंह, केके सिंह, हीरालाल यादव, अरूण सिंह, मालती सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ा है और शिक्षक समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा।