प्रतापगढ़, संवाददाता। एमडीपीजी कॉलेज में एक और लिपिक के अधिक वेतन लिए जाने का मामला पकड़ा गया है। पहले भी यहां चार कर्मचारियों के अधिक वेतन लेने पर रिकवरी का आदेश दिया गया था। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अपर्णा मिश्रा के निर्देश पर इस लिपिक के वेतन से रिकवरी होगी।
महाविद्यालय का पुस्तकालय लिपिक अरुण कुमार सिंह वेतन बनाने का काम देखता है। उसने अपना वेतन अधिक बढ़ाकर निर्धारित करा लिया। विगत कई वर्ष से बढ़ा वेतन ले रहा है। सूत्रों के अनुसार, ऑडिट में कई बार इस पर आपत्ति हुई लेकिन
■ संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा ने दिए निर्देश
■ एमडीपीजी कॉलेज के लिपिक का कारनामा
जिम्मेदारों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रकरण की जांच वित्त नियंत्रक उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से कराई तो मामला पकड़ा गया। निदेशालय ने उक्त लिपिक के साथ महाविद्यालय के चार अन्य कर्मचारियों का वेतन संशोधित किया। साथ ही पूर्व में लिए गए अधिक वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया। महाविद्यालय द्वारा चार
अन्य कर्मचारियों से वेतन की रिकवरी शुरू कर दी गई लेकिन वेतन बनाने वाला लिपिक फिर भी हाथ- पांव मारता रहा। सूत्रों के अनुसार उक्त लिपिक महाविद्यालय के नवनियुक्त सहायक लेखाकार, कार्यालय अधीक्षक को उनका प्रभार भी नहीं दे रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अपर्णा मिश्रा ने वेतन संशोधित करने के साथ ही ि लिए गए अधिक वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया है। डॉ. अपर्णा मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन संशोधित करने, अधिक वेतन की वसूली का निर्देश महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया गया है