कानपुर, । पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान रविवार को पीपीएन बालिका इंटर कॉलेज में एक प्रयागराज के अभ्यर्थी ने जमकर हंगामा किया। अचानक परीक्षा देते हुए पहले उसने पेन तोड़ा और फिर ओएमआर शीट की तीन प्रतियों को फाड़कर चिल्लाते हुए दौड़ लगा दी। प्रधानाचार्य की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। हालांकि नोटिस देकर अभ्यर्थी को छोड़ दिया गया है।
परेड स्थित पीपीएन बालिका इंटर कॉलेज में पीसीएस प्री परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षा देने प्रयागराज यमुनानगर के सलैया गांव निवासी अभ्यर्थी अजय कुमार भी आया था। दोपहर 2:40 बजे अचानक अजय कुमार ने अजीबोगरीब हरकत करते हुए पहले अपना पेन तोड़ा और फिर तीनों ओएमआर शीट की प्रतियां फाड़ दी। इसके बाद परीक्षा कक्ष से चिल्लाते हुए बाहर भागा और पूरे विद्यालय परिसर में चिल्लाकर दौड़ने लगा। तत्काल कक्ष निरीक्षकों ने फटी
हुई ओएमआर शीट की प्रति केंद्र व्यवस्थापिका को दिलाई। पुलिस बल को बताकर अजय कुमार को पकड़ा गया। प्रधानाचार्य शशि बाला सिंह की तहरीर पर अजय कुमार के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सात साल से कम सजा होने के चलते नोटिस देकर उसको छोड़ दिया गया है।
परीक्षा देकर बाहर आया छात्र बेहोश होकर गिरा, मौत अमरोहा। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर छूटने के बाद केंद्र
से बाहर निकले बुलंदशहर के लॉरेंस शर्मा (21) अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक लॉरेंस शर्मा परिवार के इकलौते बेटे थे और वह आईएएस बनना चाहते थे। देर रात तक पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही थी। मृतक लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद थानाक्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे