लखनऊ,। उत्तर प्रदेश पुलिस के 14 अपर पुलिस अधीक्षक और 45 डिप्टी एसपी को प्रयागराज में महाकुम्भ डयूटी के लिए भेजा जा रहा है। ये पुलिस अधिकारी प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, एसपी प्रयागराज रेलवे और एसपी कुम्भ मेला के साथ सम्बद्ध रहेंगे। ये व्यवस्था कुम्भ मेला चलने तक रहेगी।
एडीजी प्रशासन एन. रविन्दर के मुताबिक एएसपी डॉ.राजीव कुमार सिंह प्रथम,विवेक त्रिपाठी, नरेश कुमार और कपिल देव सिंह को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के साथ सम्बद्ध किया गया है।
इनके अलावा विभिन्न जिलों में तैनात आठ डिप्टी एसपी भी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में काम करेंगे। इसी तरह एएसपी मनीष चन्द्र सोनकर, राजेश कुमार यादव, अवनीश कुमार, अवनीश कुमार मिश्र, ओम प्रकाश सिंह तृतीय, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और चिंरजीव मुखर्जी एसपी कुम्भ मेला के साथ सम्बद्ध रहेंगे। एसपी कुम्भ मेला के साथ 31 डिप्टी एसपी भी तैनात किए जा रहे हैं। ये सभी विभिन्न जिलों से भेजे जा रहे हैं। एसपी रेलवे प्रयागराज के साथ एएसपी मुकेश प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह प्रथम और सुबोध गौतम सम्बद्ध रहेंगे। साथ ही छह डिप्टी एसपी भी एसपी रेलवे के साथ रहेंगे।